November 23, 2024

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

रतलाम,03 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सीविजल मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है।इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी।

जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो,फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न करने के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री में प्लास्टिक शीट का उपयोग न किए जाने के निर्देश राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को दिये है। यह निर्देश प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए दी गई है।

You may have missed