December 26, 2024

सी.एम.हेल्पलाईन और लोक सेवा गांरटी प्रकरणों का शीघ्र करे निराकरण

कलेक्टर ने बैठक में दिये सख्त निर्देश

रतलाम 12 सितम्बर(इ खबरटुडे)।   कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयसीमा बैठक के दौरान सभी विभाग प्रमुखों को सी.एम.हेल्पलाईन और लोक सेवा गांरटी के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने समयसीमा बैठक के दौरान एसडीएम आलोट को कहा कि वे ट्रक व बसों की रिपेरिंग करने वाले गुमटी संचालकों की दुकाने तत्काल हटवाकर कानूनी कार्यवाही करें ताकि जन सामान्य को आवागमन में असुविधा न हो। उन्होने विभिन्न अनुविभागीय अधिकारियों को नामांतरण, बटवारा, सीमाकंन, आदि के प्रकरण शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हितग्राहियों के खाते में जमा कराने संबंधी समीक्षा की। उन्होने एल.डी.एम.रतलाम से माह की 12 तारीख को विभिन्न बी.सी. द्वारा पंचायतों में शिविर लगाकर हितग्राहियों का भुगतान किये जाने संबंधी समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि पंचायतों में हितग्राहियों को पेंशन एवं मनरेगा मजदूरी का भुगतान अनिवार्यतः माह की 12 तारीख तक कर दिया जाये। कलेक्टर ने जिले की जनपद पंचायतो ंके मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों के आधार नम्बर प्रविष्ठि अपडेट की जाये। इसके लिये सभी जनपद पंचायतें विशेष शिविर लगाकर हितग्राहियों को आमंत्रित कर अपडेशन की कार्यवाही करें। इसके लिये दस कम्प्युटर सिस्टम सहित दस डाटा इन्ट्री आॅपरेटर एक सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिये मुनादी की जाये। किसी भी स्थिति में मृतकों के खातों में राशि का भुगतान नहीं किया जाये।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अवैध एजेंटी एवं अब तक बस संचालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाहियों के बाबत जिला परिवहन अधिकारी से पड़ताल की। आरटीओ द्वारा समीक्षा के दौरान कार्यालय के बाहर दो सीसी टी.वी. कैमरे लगाये जाना बताया गया।कलेक्टर ने आरटीओ के द्वारा बस स्टेण्ड पर बस संचालकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने पर घोर अंसतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बस स्टेण्ड पर खड़ी बसों के अवैध संचालन एवं निर्धारित स्थान पर बसें खड़ी न किये जाने अथवा निर्धारित मानकों का पालन न करने की दशा में संबंधितों के विरूद्ध चालन की कार्यवाही की जाये।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को कलेक्टर ने कड़े रूख में कहा कि सड़क निर्माण के बाद हर वर्ष बारिश के बाद गड्डे क्यों हो जाते हैं। मामले में कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही कर माह की 15 तारीख को सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अर्द्धशासकीय पत्र जारी कर खराब गुणवत्ता की सड़क बनाने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध सजा के प्रावधान संबंधी कार्यवाही की जाये।
आज की बैठक में एक बार फिर कलेक्टर ने पेट्रोल पम्प संचालकों के द्वारा बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिये किये गये कार्यो की समीक्षा की। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राहकों को बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध न कराने वाले पेट्रोल पम्प संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ग्राहकों को बुनियादी सुविधाऐं उपलब्ध न कराने वाले पेट्रोल पम्प संचालकों की मान्यता समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये।
कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र के गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत समयसीमा बाहर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि संबंधित पदभिहित अधिकारियों के विरूद्ध प्रथम अपीलिय अधिकारी कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर शास्ति आरोपित करें तथा शास्ति की जमा राशि से संबंधित व्हाउचर की प्रति कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराई जायें ताकि इसे शासन को प्रतिवेदित किया जा सकें यदि प्रथम अपीलिय अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो ऐसी दशा में प्रथम अपीलिय अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके विरूद्ध शास्ति आरोपित की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को मुख्यालय पर न रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जाॅच संस्थित कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि एम.एल.सी. रिपोर्ट पर प्रतिवेदन करने वाले अधिकारी की मुहर अनिवार्य रूप से अंकित की जाये। साथ ही मलेरिया रोधी छिड़काव जिन क्षेत्रों में किया गया हैं उसकी रिपोर्ट संबंधित विधायकों को उपलब्ध कराई जाये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds