सीमा पार से फिर गोलीबारी, एक BSF जवान घायल, जवाबी कार्रवाई में PAK रेंजर ढेर
जम्मू कश्मीर21 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।पाकिस्तान की ओर से आज फिर सीजफायर का उल्लघंन किया गया. सुबह 9.35 बजे पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ के बोबिया पोस्ट पर अचानक फायरिंग की गई. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, बीएसएफ का एक जवान गुरुनाम सिंह घायल हो गए. बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान रेंजर्स का एक जवान भी मारा गया.
पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस पूरे इलाके में कई बार फायरिंग की गई है. पाक रेंजर्स आतंकी घुसपैठ के लिए इस तरह की फायरिंग कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने कल इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ को लेकर अलर्ट किया था.सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लांचिंग पैड के आसपास आतंकियों के मूवमेंट को बीएसएफ ने नोटिस किया है. बीएसएफ ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजा है.