May 17, 2024

सीमा पर पाकिस्तानी हिमाकत के बाद अमृतसर और श्रीनगर समेत कई एयरपोर्ट बंद

नई दिल्ली,27 फरवरी(इ खबरटुडे)।पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. बालाकोट एयर स्ट्राइक का बदला लेने के लिए भारतीय सीमा में घुसे एक विमान को सेना ने मार गिराया है.

इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने पांच एयरपोर्ट्स को सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी गई है. जिन पांच एयरपोर्ट्स पर सिविलिएन्स विमान को उड़ान भरने से रोका गया है उनमें से पंजाब के अमृतसर, हिमाचल प्रदेश के शिमला, धर्मशाला और कुल्लू, उत्तराखंड के देहरादून जबकि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू और लेह हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. पठानकोट एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है.

श्रीनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ”आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.”

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds