January 25, 2025

सीबीएसई परीक्षा:परीक्षा के दौरान मास्क,सेनेटाइजर अनिवार्य, डेटशीट जारी

cbse boed exjam

नई दिल्ली,18 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की 12वीं और 10वीं (उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।

अब सीबीएसई बोर्ड ने इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं और 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित करेगा। बोर्ड ने तया किया है कि परीक्षा के दौरान बच्चों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और हैंडवॉश अनिवार्य रहेगा। वहीं एक कक्षा में ज्यादा से ज्यादा 12 बच्चों को ही बिठाया जाएगा।

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा की है कि शेष बची परीक्षाएं जुलाई के पहले 2 सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी।

इसी दौरान बोर्ड ने परीक्षा को लेकर योजना भी बनाई कि सभी परीक्षा केंद्रों और स्कूलों को पेपर के पहले और पेपर होने के बाद 2 बार सेनेटाइज किया जाएगा। इससे परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा खत्म होगा। बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि विशेषज्ञ चेतावना दे चुके हैं कि जून-जुलाई में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने हर ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है।

बोर्ड ने ये भी तय किया है कि बच्चों के लिए मास्क पहनना और सेनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। इसके तहत हर परीक्षा कक्ष में सेनेटाइजर, हैंड वॉश की अनिवार्य रुप से व्यवस्था होगी। बच्चों के हैंड ग्लोव्स पहनकर लिखने में परेशानी होगी, इसे देखते हुए सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी। बच्चे लगातार कई बार सेनेटाइजर का उपयोग सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा विभाग के मुताबिक जो योजना बनाई गई है उसके मुताबिक परीक्षा के दौरान हर क्लासरुम में पर्याप्त दूरी बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा 12 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे। इस तरह सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन हो सकेगा। बोर्ड ने सुनिश्चित किया है कि केंद्र सरकार द्वारा तय निर्देशों और नियमों का पूरा पालन किया जाए।

You may have missed