सीएम के पुतले को लेकर कांग्रेसियों से हुई छीनाझपटी में पुलिसकर्मी की फटी वर्दी
छीनाझपटी में हुआ पुतला तार तार
रतलाम,17 जनवरी(इ खबरटुडे)।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव पर भोपाल में हुए लाठीचार्ज व पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के विरोध तथा हवाला मामले में प्रदेश के मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर जिला और शहर कांग्रेस ने कोर्ट चौराहे पर जोरदार प्रदशर्न किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला लेकर पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच छीनाझपटी और झूमाझटकी भी हो गई।
छीना झपटी के दौरान पुतले के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पुतले की छीनाझपटी करने के दौरान कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी पुतले को इधर- उधर लेकर भागते रहे। छीनाझपटी में कांग्रेस नेता मंसूर पटौदी का कुर्ता फट गया और जेब से मोबाइल गिरकर गुम हो गया। एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फटने की चर्चा है।
राज्यपाल के नाम तहसीलदार मालवीय को ज्ञापन सौंपा
छीनाझपटी में पुतला तार तार हो गया और कांग्रेसी वहां पुतला नही जला पाये। इस दौरान फायर ब्रिगेड की दमकल से कांग्रेसियो को तितर-बितर करने के लिये धुंआ भी छोड़ा गया। इसके बाद कांग्रेसी पुलिस को चकमा देकर नारेबाजी करते हुए दूसरा पुतला लेकर गुलाब चक्कर के पास पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री का पुतला जला दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि वापस लेने संजय पाठक का इस्तीफा लेने और किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार मालवीय को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु राठोर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जेम्स चाको ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंसूर अली पटौदी, प्रदेश कांग्रेश सचिव यूसुफ़ कड़पा, कांग्रेस नेता महेंद्र कटारिया, राजीव रावत ,एडवोकेट सुनील पारिख, जगदीश आकोदिया, इक्का बेलूत, हितेश पेमल, आयुष राठौड़, निमिष व्यास, किशन सिंघाड़, अशोकसिंह सोलंकी, हिम्मतसिंह श्रीमाल, मुस्तकीम मंसूरी, रवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित है।