January 23, 2025

सीएमएचओ तीन लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

dr p sharma

स्वास्थ्यकर्मी के विरुध्द दर्ज मामले को रफा दफा करने के लिए मांगी थी रिश्वत

रतलाम,16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र शर्मा को लोकायुक्त पुलिस के एक विशेष दल ने तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉ.शर्मा ने एक स्वास्थ्य कर्मी के विरुध्द दर्ज एक मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार जिले के बेडदा स्वास्थ्यकेन्द्र पर पदस्थ ड्रेसर रुस्तम सिंह नरवरिया विगत 13 सितम्बर को स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जिला अस्पताल से कुछ दवाईयां लेकर गए थे। इसी  दौरान सीएमएचओ डॉ.शर्मा ने बेडदा में ड्रेसर नरवरिया के घर छापा मारा और जिला अस्पताल की दवाईयां,रुस्तम सिंह नरवरिया के घर से बरामद की गई थी। इस मामले में डॉ शर्मा ने रुस्तम सिंह नरवरिया को निलम्बित करने की धमकी देते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया था। निलम्बन नहीं करने और मामले को रफा दफा करने के लिए डॉ.शर्मा ने ड्रेसर नरवरिया की पुत्री डॉ,ऋ तु वर्मा से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी,जिसमें से दो लाख रु.14 सितम्बर को ही ले लिए थे। रिश्वत की शेष राशि तीन लाख का भुगतान बाकी था,जब ड्रेसर नरवरिया ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के एक दल ने आज शाम योजनाबध्द से डॉ.शर्मा के कस्तूरबा नगर स्थित निवास पर घेराबन्दी की और ड्रेसर रुस्तमसिंह नरवरिया और उसकी पुत्री डॉ.ऋ तु वर्मा शाम को करीब साढे सात बजे रिश्वत के तीन लाख रुपए देने डॉ.शर्मा के घर पर पंहुचे और उन्हे रिश्वत दी। उसी समय लोकायुक्त के दल ने छापा मार कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
लोकायुक्त पुलिस ने सीएमएचओ डॉ.पुष्पेन्द्र शर्मा के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed