January 24, 2025

सिंहस्थ में निःशक्तजन भी हो रहे लाभान्वित

nss
उज्जैन13 मई(इ खबरटुडे)। उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ मेला परिसर में निःशक्तजन का परीक्षण कर उनका उपचार किया जा रहा है। पहली बार सिंहस्थ में शामिल हुए श्री नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के शिविर में निःशक्तजन की सेवा का मौका संस्थान को मिला है।

निःशक्तजन के जीवन में सुधार लाने की अनुकरणीय पहल
आगर रोड उन्हेल नाका सेक्टर- 5 में संस्थान का विशाल पंडाल लगा है। पंडाल में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सेवाएँ देकर निःशक्तजन के जीवन में सुधार लाने की अनुकरणीय पहल की जा रही है। शिविर में अब तक 70 बच्चों के सफल ऑपरेशन के साथ, 45 को केलीपर्स और 15 को कृत्रिम पैर प्रदाय किए गए हैं।
दीपक पहुँचे शिविर में
उज्जैन के ऋषिनगर में रहने वाले 49 वर्षीय दीपक सक्सेना के दोनों पैर वर्ष 2006 में ट्रेन से कट गए थे। सिंहस्थ में घूमने आए श्री दीपक की नज़र जब शिविर के होर्डिंग पर पड़ी तब वे पता लगाते हुए शिविर में पहुँचे जहाँ उन्हें जाँच के बाद कृत्रिम पैर बनवाने की सलाह दी गई। उनका 29 अप्रैल को माप लिया गया और दूसरे दिन पैर लग जाने पर दीपक सक्सेना अब स्वयं कहीं भी आ-जा सकते हैं। संस्था द्वारा उन्हें चलने योग्य बनाने पर श्री सक्सेना ने संस्था का अश्रुपूर्ण साधुवाद व्यक्त किया।

You may have missed