December 25, 2024

सिंहस्थ क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या, काम भी किये और करोड़ों खर्च भी

network problems
उज्जैन,17अप्रैल (इ खबरटुडे)।सिंहस्थ से पूर्व दूरसंचार विभाग ने करोड़ों की लागत से मशीनें स्थापित करते हुए सिंहस्थ अवधि में नेटवर्क की समस्या न आने देने का वादा किया था। विभाग ने काम भी किये और करोड़ों खर्च भी। इसके बावजूद सिंहस्थ क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या आम है।

 बीएसएनएल में  समस्या ज्यादा
जैसे ही सिंहस्थ क्षेत्र में भीड़ बढ़ती है, आमने-सामने खड़े व्यक्ति एक-दूसरे को मोबाइल कॉल करते हैं तो नेटवर्क व्यस्त बताता है। शनिवार को सिंहस्थ क्षेत्र में पहुंचने वाले अधिकांश मोबाइलधारक इस समस्या को बताते रहे। सिंहस्थ क्षेत्र में ड्यूटी दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का भी कहना है कि बीएसएनएल में यह समस्या ज्यादा आ रही है। अन्य कम्पनियों में कम है।
केसिंस अध्यक्ष बिना दौरा किया मुख्यमंत्री ने!
 मुख्यमंत्री का अचानक उज्जैन आगमन इसलिए भी चर्चा का कारण बना कि इस पूरे दौरे में केंद्रीय सिंहस्थ समिति अध्यक्ष माखनसिंह चौहान उनके साथ कहीं नजर नहीं आए। यही नहीं सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू भी कहीं साथ नहीं दिखे। माखनसिंहजी से जुड़े सूत्रों का कहना था कि वे अस्वस्थ थे इसलिए साथ नहीं गए।
मुख्यमंत्री के दौरे की शुरूआत हुई तो महाकाल मंदिर दर्शन से ही लेकिन गर्भगृह में लघु रूद्र अभिषेक के चलते करीब सवा घंटे वे सपरिवार गर्भगृह में ही रहे। मुख्यमंत्री को प्रवेश भी निर्गम द्वार से कराया गया। मंदिर के दर्शन प्लान और सिंहस्थ ट्रैफिक प्लान को 18 अप्रैल के बाद लागू किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds