September 21, 2024

सिंगल ट्रैक पर चार गाडियां,यात्री गाडी हुई लेट

रतलाम,२६ मार्च(इ खबरटुडे)। रतलाम नीमच ब्राडगेज बनने के बाद इस ट्रैक पर रेलयात्रियों को सुविधा तो मिली है लेकिन बढते यातायात दबाव के कारण अब यात्रियों को मुसीबतें भी झेलना पड रही है। अत्यधिक ट्रैफिक के चलते यात्री गाडियों को कहीं भी खडा कर दिया जाता है। सोमवार को रतलाम से चली रतलाम नीमच डेमू को बडायला चौरासी पर एक घण्टे से अधिक समय तक रोका गया। इस दौरान यात्री परेशान होते रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार,रतलाम से चलने वाली रतलाम नीमच डेमू निर्धारित समय से करीब बीस मिनट की देरी से चली थी। यह गाडी नामली से जैसे ही आगे बढी और बडायला चौरासी पर पंहुची,इसे खडा कर दिया गया। पहले तो यात्री समझ नहीं पाए, बाद में पता चला कि आगे ट्रैक पर पहले से एक माल गाडी खडी है। इसी समय सामने से एक और मालगाडी वहां पंहुच गई। रतलाम नीमच डेमू से मन्दसौर के लिए निकले यात्री गोविन्द (बन्टी) सोमानी ने ट्रैन से मोबाईल पर बताया कि वे पिछले एक घण्टे से बडायला चौरासी स्टेशन पर फंसे हैं। यहां सिंगल ट्रैक पर एक साथ चार गाडियां नजर आ रही है। समझ में नहीं आता कि यात्री गाडी आगे कैसे बढेगी? गाडी के विलम्ब से चलने से पहले ही यात्री परेशान थे। अब बीच जंगल में गाडी खडी हो जाने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। बीच जंगल में न तो पीने के पानी की सुविधा है और ना ही कोई अन्य सुविधा। ऐसे में यात्री क्या करें? यात्री गाडी करीब सवा घण्टे खीड रहने के बाद दोपहर १२.१० बजे मन्दसौर के लिए रवाना हो सकी।

You may have missed