December 24, 2024

साहसिक खेल उत्सव का शुभारंभ

para (2)

नव युवाओं ने दिखाई खतरों से खेलने की हिम्मत
युवतियाँ भी पीछे नहीं रहीं

रतलाम 26 मार्च (इ खबरटुडे)। तीन दिन तक चलने वाले साहसिक खेल उत्सव का आज यहां धोलावाड़ जलाशय पर शुभारंभ हुआ। कलेक्टर राजीव दुबे ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उत्सव का शुभारंभ किया।
कलेक्टर राजीव दुबे,संयुक्त कलेक्टर एस.के. मिश्रा,आयुक्त नगर निगम सोमनाथ झारिया,तहसीलदार वीरेन्द्र कटारे तथा खेल प्रशिक्षक सुरेश माथुर ने बोट में सवार होकर बनाना राईड के रोमांच का आनंद लिया। कलेक्टर श्री दुबे ने रिन्गो राईड का भी लुत्फ उठाया। इसके बाद तो किशोरवय बच्चों और युवाओं ने जमकर वाटर सर्फिंग,बनाना राईड और रिन्गो राईड करते हुए धोलावाड़ जलाशय की लहरों पर सवारी की। यह सिलसिला दोपहर बाद तक भी जारी रहा। नेशनल एडवेन्चर फाउन्डेशन झारखण्ड चेप्टर के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह भी इस दौरान उपस्थित थे।


इधर मोरवानी में भी प्रतिभागियों ने परिन्दों की तरह आसमान में परवाज की। यहां लोगों ने पैरासेलिंग और पैरामोटर का लुत्फ उठाया। इनमें निहित खतरों को देखते हुए ये खेल सच्चे अर्थों में साहसिक खेल कहे जा सकते हैं। पायलट  अजीतसिंह के मार्गदर्शन में युवक आदित्य गुप्ता ने पैरामोटर के जरिए आसमान की सैर की। इसके बाद आरंभ हुए पैरासेलिंग में अफसरों ने भी बिना पंखों के मुक्ताकाश में उड़ने का जमकर मजा लिया। स्वयं कलेक्टर राजीव दुबे,तहसीलदार श्री कटारे,निगमायुक्त श्री झारिया,एसडीओ सुनील झा तथा योजना अधिकारी बी.के.पाटीदार ने पैरासेलिंग में भाग लिया। स्कूल और कालेज के छात्रों ने भी गजब का हौसला दिखाते हुए पैरासेलिंग की। युवतियाँ भी किसी से पीछे नहीं रही। श्रीमती रानू मूणत,श्रीमती स्वाति मूणत एवं श्रीमती दीपाली मूणत सहित अन्य युवतियों ने पैरासेलिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा,डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड आर.डी.बारेला,कंपनी कमाण्डर एम.के.वर्मा,एपीओ दीपकराय माथुर,उपायुक्त नगर निगम राजेन्द्र कोठारी,सिटी इंजीनियर सलीम खान भी मौजूद थे। धोलावाड़ में चन्द्रशेखर लश्करी ने माईक संभाला तथा मोरवानी में जिला खेल अधिकारी  जोस चाको ने दिलचस्प अंदाज में कमेन्ट्री की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds