सास ने जहर खाया तो बहू ने फांसी लगाकर किया जान देने का प्रयास
मुरैना,18फरवरी(इ खबरटुडे)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत गणेशपुरा में गृह क्लेश को लेकर रविवार शाम सास ने जहर खा लिया और बहू ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को ही गंभीर हालत मेंं ग्वालियर रैफर किया गया। सास की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।
घटनाक्रम के मुताबिक गणेशपुरा निवासी गोवर्धन डंडोतिया के घर में गृह क्लेश को लेकर उसकी मां 70 वर्षीय कमला पत्नी हरी सिंह डंडोतिया ने जहर खा लिया। सास को जहर खाता देख गोवर्धन की पत्नी 42 वर्षीय अनीता भी फांसी के फंदे पर लटक गई। परिवार के लोगों ने उसे देख लिया और तत्काल उतारा।
परिजन रात में ही दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। हालत को देखते हुए दोनों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। सास कमला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बहू अनीता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में टीआई अतुल सिंह ने बताया कि दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सीधे लाया गया था। जहां से उन्हें ग्वालियर भेजा गया है। सुना है कि वहां पर एक की मौत हुई है। लेकिन जब तक ग्वालियर से तहरीर नहीं आ जाती। तब तक प्रकरण दर्ज नहीं किया जाएगा।