January 23, 2025

साढे चार क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद

रिंगनोद पुलिस की सफलता,एक गिरफ्तार
रतलाम,28 जून(इ खबरटुडे)। जिले की रिंगनोद पुलिस ने परमिट की मात्रा से अधिक डोडाचूरा लेकर जा रहे एक ट्राले को जब्त कर उससे साढे चार क्विंटल अवैध डोडाचूरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
रिंगनोद टीआई आईके जैन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन के माननखेडा टोलनाके से जा रहे एक ट्राले को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 65 क्विंटल डोडाचूरा पाया गया। ट्राला चालक कन्हैयादास पिता तुलसी दास बैरागी 35 नि.सूठोद जि.मन्दसौर ने डोडाचूरा ले जाने का परमिट प्रस्तुत किया। उक्त परमिट मन्दसौर से बदायूं (उ.प्र.) के लिए जारी किया गया था। परमिट में 61.5 क्वि.डोडाचूरा की मात्रा उल्लेखित थी । इस तरह ट्राले में साढे चार किलो डोडाचूरा अधिक था। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर आरोपी कन्हैयादास को गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed