November 14, 2024

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

रतलाम,01 नवंबर (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। यहां कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ प्रदेश के सांस्कृतिक वैभव की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समस्त उपस्थितजनों को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए हृदय का स्वस्थ और ठीक तरह संचालित होना आवश्यक है उसी प्रकार हम सभी प्रदेशवासियों के प्रयास यही होना चाहिए कि मध्यप्रदेश को स्वस्थ, सुंदर, स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम निरंतर अपना सर्वोत्कृष्ट कार्य करते रहें।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, डीएफओ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीएम राहुल धोटे, सुश्री शिराली जैन, संयुक्त कलेक्टर रणजीत कुमार, नगर निगम आयुक्त एस.के. सिंह उपस्थित थे। समारोह का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

प्रभावी प्रस्तुतियों ने दिया सार्थक संदेश
समारोह में प्रदेश एवं मालवा अंचल की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जनजातीय कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा लोक अंचल के नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रतलाम पब्लिक स्कूल के कलाकारों द्वारा मां रेवा नर्मदा पर केंद्रित प्रभावी प्रस्तुति हुई। मॉर्निंग स्टार स्कूल के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ पर केंद्रित अपनी प्रस्तुति दी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर कलाकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया।

वृद्धजनों का हुआ सम्मान
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित, वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का पुष्पहार से सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन उत्कृष्ट विद्यालय के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मध्यप्रदेश गान से हुआ। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds