December 25, 2024

सांसद श्री मालवीय के प्रयासों से उज्जैन पुनः बना नेट परीक्षा का केन्द्र

IMG-20160304-WA0087
जून 2016 से उज्जैन में भी आयोजित होगी नेट परीक्षा
 
उज्जैन 14 अप्रैल (इ खबर टुडे)।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद. चिंतामणि जी मालवीय संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उज्जैन के उच्च शिक्षित युवाओं द्वारा विगत लगभग 10 वर्षों से विश्व विद्यालय अनुदान आयोग(यू.जी.सी.) नई दिल्ली द्वारा उच्च शिक्षा में लेक्चररशिप के लिये आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा का केन्द्र उज्जैन को पुनः बनाये जाने की मांग की जाती रही है।

विगत 2 वर्षों से यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) द्वारा देश के चुनिंदा परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। सांसद जी गत वर्ष से ही पत्राचार एवम् बैठकें आयोजित कर इस दिशा में प्रयास कर रहे थे। युवाओं की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए गत माह ही श्री मालवीय ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार माननीया श्रीमती स्मृति ईरानी जी को पत्र लिख कर उज्जैन को पुनः नेट परीक्षा का केन्द्र बनाये जाने का आग्रह किया था। इसी तारतम्य में परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री मालवीय ने नई दिल्ली में यू.जी.सी. चेयरमेनी वेदप्रकाश जी व सी.बी.एस.ई. चेयरमेन वाय.एस.के. शेशुकुमार जी से भेंट कर उनके समक्ष भी यह मांग प्रमुखता से रखी थी।
नेट परीक्षा का आयोजन केवल इंदौर व भोपाल केन्द्रों पर ही होता रहा 
यहाॅं उल्लेखनीय है कि नेट परीक्षा का आयोजन वर्तमान में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में से केवल इंदौर व भोपाल केन्द्रों पर ही होता रहा है। इस कारण उज्जैन संभाग एवं अन्य समीपवर्ती क्षेत्रों के नेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सैकड़ों परीक्षार्थियों को आवागमन, आवास सहित अनेक परेशानियों से जूझना पड रहा था। चॅूंकि परीक्षा का समय प्रातः 9.00 बजे से रहता है, इस कारण उज्जैन संसदीय क्षेत्र से बहुत कम संख्या में ही परिक्षार्थी नेट परीक्षा में सम्मिलित हो पाते थे।
युवाओं में हर्ष व्याप्त
अतः आज श्री मालवीय के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि सी.बी.एस.ई. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा के लिये जून 2016 से उज्जैन को पुनः परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। निश्चित रूप से उज्जैन संसदीय क्षेत्र को मिली यह उपलब्धि लेक्चररशिप का सपना संजोए उच्च शिक्षित युवाओं के लिये भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। सांसद जी की इस सार्थक पहल पर उज्जैन के साथ ही समीपवर्ती क्षेत्र के युवाओं में भी हर्ष व्याप्त है।
इस स्वर्णिम सौगात के लिये सांसद जी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार माननीया श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी जी, यू.जी.सी. चेयरमेन वेदप्रकाश जी, सी.बी.एस.ई. चेयरमेन वाय.एस.के. शेशु कुमार जी का क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से आभार माना है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds