January 25, 2025

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं

23_06_2020-pragya_singh_thakur_2020623_111011

मध्य प्रदेश,23 जून (इ खबर टुडे )। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अचानक तबीतय बिगड़ गई, वे अचानक बेहोश होकर गिर गईं। इसके बाद उन्हें बाहर लाया गया और पानी पिलाया गया। वे भाजपा कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान वहां सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत खराब चल रही है। कुछ समय तक वे दिल्ली के अस्पताल में भी भर्ती रहीं थी।

मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात जारी आंकड़ों के मुता‍बिक पूरे प्रदेश में 175 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। राजभवन परिसर में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी और जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्रायवर सहित भोपाल में 40 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मध्य प्रदेश छह और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 521 हो गई है। वहीं 200 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

You may have missed