November 15, 2024

सांप छीनने के लिए वन विभाग की टीम ने सपेरे को पीटा, मौत

इंदौर,07 अगस्त(इ खबरटुडे)।नागपंचमी के त्योहार के दिन सपेरे की मौत हो गई, बताया जा रहा है की प्रकाश नाथ नाम का सपेरा अपने बेटे राजकुमार के साथ मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतिम चौराहे पर किसी घर के सामने सांप को दूध पिलाने के लिए रुका हुआ था। इसी दौरान वन विभाग की टीम सांप पकड़ने के लिए आ धमकी और सपेरे प्रकाश से मारपीट कर सांप को अपने कब्जे मे लेने का प्रयास करने लगी।
वन‍ विभाग की टीम पर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि सांप को छीनने के लिए उन्होंगने सपेरे को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मल्हारगंज पुलिस की मुताबिक जिला अस्पताल में शव पहुंचने की सूचना मिली है। अब पोस्‍टमार्टम के बाद ही सपेरे की मौत के कारण का पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसके बेटे ने जो आरोप लगाए हैं उसकी जांच की जा रही है। पुलिस शव के लिए जिला अस्प ताल पहुंच चुकी है।
नाथ का पुरा परिवार नागपंचमी के दिन अनाथ हो गया है। दरअसल नाथ की पत्नी रेखा की मौत एक वर्ष पहले ही हो चुकी है और उसके चार बेटे व तीन बेटियां है। पूरा परिवार नागपंचमी के दिन बेटमा थाना के माछल गांव से इंदौर आया था। बहरहाल देखना होगा की सपेरे की मौत की जिम्मेदारी क्या वन विभाग की टीम पर तय की जाती है या फिर जांच के दामन मे सपेरे की मौत भी दफन हो जाती है।

You may have missed

This will close in 0 seconds