सांची दूध में तय सीमा से भी दो गुना मिला यूरिया
भोपाल,19 दिसंबर (इ खबरटुडे)। सांची दूध के नाम हम और हमारे बच्चे धीमा जहर पी रहे हैं। दूध में यूरिया की मिलावट की जा रही है। यह खुलासा खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में हुआ। जांच में यूरिया की मात्रा तय सीमा (700 पीपीएम-पार्ट पर मिलियन) से दोगुने से भी ज्यादा मिली है।
शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सांची दूध के टैंकर, कंटेनर में रखे दूध व बोरी में रखी यूरिया के सैंपल लिए थे। जांच में तीनों असुरक्षित (मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक) पाए गए हैं। हालांकि, फैट की मात्रा मानक के अनुसार मिली है। गड़बड़ी करने के आरोप में कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने टैंकर संचालक योगेन्द्र देव पाण्डे व ड्राइवर फरहान पर रासुका लगाया है।
शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने औबेदुल्लांगज के पास सांची दूध एक टैंकर को रात 7 बजे के करीब पकड़ा था। भोपाल की तरफ आ रहा यह टैंकर एक खेत के पास खड़ा था। इससे दूध निकालकर जमीन पर रखे कंटेनरों में भरा जा रहा था। पुलिस ने 40 कंटेनर व टैंकर जब्त किया था। मौके से एक बोरी में यूरिया मिला था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यूरिया के अलावा कंटेनर व टैंकर में भरे दूध के सैंपल लिए थे। जांच रिपोर्ट में तीनों सैंपलों में यूरिया की पुष्टि हुई है।
तीनों सैंपल असुरक्षित पाए गए हैं। इसमें यूरिया की मात्रा तय सीमा से ज्यादा मिली है। कारोबारियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। – डीके नागेन्द्र, संयुक्त नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन