सही साबित हुए मोदी, काम आया कुंवारे सर्वानंद पर भरोसा
नई दिल्ली 19 मई (इ खबरटुडे)। असम विधानसभा की 126 सीटों पर जारी मतगणना से साफ है कि भाजपा पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है और सर्बानंद सोनोवाल के सिर पर ताज सजेगा। असम में भाजपा की शानदार जीत का बड़ा श्रेय पी.एम नरेंद्र मोदी को जाता है। मोदी के विश्वासपात्र ही सोनोवाल पर पार्टी ने बड़ा सोच-समझ कर दांव खेला। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विश्वासपात्र सोनोवाल को भाजपा ने चुनाव से पांच महीने पहले ही दोबारा असम का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था और जनवरी में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।
कौन हैं सर्बानंद सोनोवाल?
31 अक्टूबर 1962 को डिब्रूगढ़ जिले के दिंजन में पैदा हुए सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1992 में की थी। केंद्र सरकार में खेल मंत्रालय संभाल रहे सोनोवाल निजी तौर पर फुटबॉल और बैडमिंटन के खिलाड़ी भी रहे हैं।