May 5, 2024

सहकारी समितियां हितग्राहियो को घर जाकर प्रमाण पत्र देगी

रतलाम 19 सितम्बर(इ खबरटुडे)।  राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत समारोहपूर्वक दावा राशि प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन द्वारा वितरित किए जाने के बाद शेष रहे हितग्राहियों को सहकारी समितियां घर जाकर प्रमाण पत्र वितरित करेगी। सहकारिता विभाग के द्वारा जिले के 38606 हितग्राहियों को 7 करोड 12 लाख रूपए का फसल बीमा क्लेम वितरित किया जा रहा है।
सहकारिता विभाग से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि रतलाम जिले में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना में खरीफ 2013 मौसम में सोयाबीन फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु राजस्व विभाग द्वारा आकंलन किया गया था।आंकलन के आधार पर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से  स्वीकृत एवं प्राप्त राशि 7करोड 12लाख 44 हजार 340 रूपए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 83 सहकारी समितियों द्वारा उन सदस्यों को शासकीय कर्मचारियों के हाथों घर-घर जाकर दावा राशि प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।जिन्हे समारोह में प्रमाण पत्र वितरित नहीं किए जा सके। उल्लेखनीय है कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी से प्राप्त क्षतिपूर्ति (दावा) बीमा राशि शासन के निर्देशानुसार सहकारी समितियों द्वारा हितग्राही सदस्यों के खाते में जमा कर दी गई है।
रतलाम जिले की आलोट तहसील में 12 सोसायटीयों द्वारा 6 हजार 76 हितग्राहियों को एक करोड 45 लाख एक हजार रूपए,ताल में 17सोसायटीयों द्वारा 10 हजार 706 हितग्राहियों को एक करोड 37लाख 32हजार रूपए,जावरा में 17सोसायटीयों द्वारा 7 हजार 84 हितग्राहियों को एक करोड 57लाख 81हजार रूपए,पिपलौदा में 6 सोसायटीयों द्वारा 2 हजार 541 हितग्राहियों को 40 लाख 46 हजार रूपए, रतलाम में 24 सोसायटीयों द्वारा 10 हजार 932 हितग्राहियों को एक करोड 60लाख 95हजार रूपए,सैलाना में 4 सोसायटीयों द्वारा 1018 हितग्राहियों को 18लाख 37हजार रूपए एवं बाजना व रावटी में 3 सोसायटीयों द्वारा 249 हितग्राहियों को 2लाख 52हजार रूपए का फसल बीमा क्लेम स्वीकृत कर खाते में राशि जमा की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds