mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सहकारी बैंक कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

रतलाम,29 मई (इ खबर टुडे)। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण द्वारा उत्पन्न महामारी से निपटने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. एवं संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायतार्थ दी गई।

उक्त राशि 2 लाख 72 हजार 324 रुपए का चेक बैंक कर्मचारियों द्वारा अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे को सौंपा गया। अपर कलेक्टर द्वारा बैंक कर्मचारियों के उक्त योगदान की सराहना की गई।

इस अवसर पर बैंक प्रशासक परमानन्द गोडरिया, महाप्रबंधक आलोक कुमार जैन, बैंक कर्मचारी राजेन्द्र कुमार मारु, शैलेश खरे, सुरेश परासिया,नागेस्वर बैरागी उपस्थित थे। उक्त जानकारी बैंक के जनसम्पर्क अधिकारी सुशील कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button