January 23, 2025

सहकारिता निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

bribe

आडिट पास करने के लिए मांगे थे 35 हजार

रतलाम,30 नवंबर (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने जिले के सहकारिता निरीक्षक रामलाल माली को जावरा में दस हजार रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहकारिता निरीक्षक ने एक समिति प्रबन्धक से आडिट पास करने के लिए पैंतीस हजार रु.रिश्वत मंागी थी।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रिंगनोद थाना अन्तर्गत ग्राम बिनौली के सहकारी समिति के प्रबन्धक योगेन्द्र सोनगरा से समिति का आडिट पास करने के लिए पैंतीस हजार रु.की रिश्वत मांगी थी। योगेन्द्र सोनगरा ने आठ दिन पूर्व छ: हजार रु. रामलाल माली को दे दिए थे। रिश्वत की बकाया राशि में से दस हजार रु.सोमवार को देने का तय हुआ था। सहकारिता निरीक्षक रामलाल माली ने फरियादी योगेन्द्र सोनगरा को कहा कि सोमवार को आलोट में उनकी कोर्ट की पेशी है। कोर्ट की पेशी निपटाने के बाद वे जावरा स्थित फरियादी के घर से रिश्वत की रकम प्राप्त कर लेंगे। शाम करीब साढे पांच बजे रामलाल माली फरियादी योगेन्द्र सोनगरा के जावरा स्थित निवास यार मंजिल पर पंहुचा,जहां पूर्व निर्धारित योजना अनुसार योगेन्द्र ने रिश्वत के दस हजार रु.रामलाल माली को सौंपे। रामलाल माली के रिश्वत लेते ही घात लगाकर बैठे लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक बसन्त श्रीवास्तव व अन्य पुलिस कर्मियों ने भ्रष्ट कर्मचारी को धर दबोचा। रिश्वतखोर सहकारिता निरीक्षक को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed