सर्वानन्द बाजार संचालक पर लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण दर्ज,पहले भी हो चुकी है कार्यवाही
रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लाक डाउन लागू है,लेकिन कई व्यवसायी इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आते। कुछ व्यवसायी तो ऐसे भी है जिनपर लाकडाउन उल्लंघन के एक से ज्यादा बार मामले दर्ज हुए है। न्यूरोड स्थित सर्वानन्द बाजार पर भी लाक डाउन उल्लंघन के एक से अधिक मामले दर्ज किए गए है।
जिला प्रशासन ने मुख्य बाजार के शापिंग मॉल और मुख्य दुकानों को होम डिलेवरी की अनुमति दी है,लेकिन दुकान से विक्रय पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद सर्वानन्द बाजार संचालक किशनचन्द त्रिलोकचन्दानी द्वारा बगल के दरवाजे को खोलकर वहां से ग्राहकों को माल विक्रय किया जा रहा था।
पुलिस थाना स्टेशन रोड पर सर्वानन्द बाजार संचालक किशनचन्द त्रिलोकचन्दानी के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त संचालक के विरुध्द पहले भी लाक डाउन उल्लंघन की कार्यवाही की जा चुकी है।