सरपंच,सचिव का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग की गई
रतलाम,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु पंचायत सचिव,सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाले हुए हैं।
इसी कारण से प्रशासन द्वारा पंचायत सचिव, सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य परीक्षण का निर्णय लिया गया।
यह परीक्षण पिपलोदा ब्लाक में अलग अलग टीम द्वारा नियत स्थानों पर किया गया। स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा की टीम द्वारा ग्राम बडायला माताजी,ग्राम सोहनगढ़ एवं समस्त पिपलोदा ब्लाक के पंचायत सचिव, सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में डॉ प्रीतम कटारा, डॉ तरुण गर्ग, अनिल मेहता, अशोक पोरवाल,एफ डी मेघा निकम द्वारा सम्बंधित क्षेत्र के पंचायत सचिव, सहायक सचिव, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले कार्यकर्ताओ का स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही उन्हे कोरोना वाइरस संबंधी जानकारी भी दी गई ।