January 23, 2025

सरताजसिंह, मंत्री, लोक निर्माण विभाग 17 सितम्बर को रतलाम में

रतलाम  16 सितम्बर (इ खबरटुडे)।माननीय सरताजसिंहजी, मंत्री लोक निर्माण विभाग म.प्र. शासन 17 सितम्बर को प्रात: 8 बजे उज्जैन से रवाना होकर प्रात: 10 बजे रतलाम आयेगे। रतलाम में विभागीय समीक्षा बैठक उपरांत निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेगें। दोपहर 2:30 बजे रतलाम से मंदसौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

आंगनवाड़ियों संबंधी अंतिम चयन सूची जारी 
रतलाम  16 सितम्बर/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पद पर पिपलौदा, बाजना, जावरा ग्रामीण के पॉच स्थानों के लिये चयन उपरांत अंतिम सूची जारी कर दी गई है। आंगनवाड़ी केन्द्र मावता(पिपलौदा) में कार्यकर्ता के लिये श्रीमती विष्णु कन्हैयालाल, आंगनवाड़ी केन्द्र सरसाना (पिपलौदा) में सहायिका हेतु श्रीमती मनीषा गोविन्द राम, तरास्या (जावरा ग्रामीण) मिनी कार्यकर्ता हेतु श्रीमती गीता प्रेमसिंह, आंगनवाड़ी केन्द्र कुड़ी का टापरा (बाजना) में कार्यकर्ता हेतु श्रीमती दुर्गा नाहरिंग एवं आंगनवाड़ी केन्द्र कुण्डिया पाड़ा (बाजना) में सहायिका हेतु श्रीमती मंजु रामलाल का अंतिम रूप से चयन किया गया है।
 जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा बताया गया हैं कि उपरोक्त चयन जिला स्तरीय दावा आपत्ति समिति की दिनांक 11 सितम्बर 2015 को आयोजित बैठक में आपत्तियों के निराकरण उपरांत किया गया है। उन्होंने बताया हैं कि चयन के संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई शिकायत हो तो कार्यालय में सूची के प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस में कलेक्टर महोदय को अपील की जा सकती है।

 

You may have missed