सरकार ने दिया डिप्टी रेंजर को शहीद का दर्जा, परिजनों को 1 करोड़ की मदद
भोपाल,08 सितम्बर(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेत माफिया के हमले में मारे गए मुरैना के डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परीजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
सीएम शिवराज सिंह ने शहीद डिप्टी रेंजर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठता के चलते अपने प्राणों की आहुति दी है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क, चौराहे या भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। गौरतलब है कल नाके पर तैनात डिप्टी रेंजर सूबेदार सिंह कुशवाह ने जब रेत का अवैध परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने उनको कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।