January 23, 2025

सरकारी और निजी कॉलेज एक जनवरी से खुलेंगे

26_12_2020-old_student_in_school

भोपाल,27दिसम्बर (इ खबरटुडे)। प्रदेश में एक जनवरी से सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल जाएंगे। पहले दस दिन प्रैक्टिकल के लिए कक्षाएं लगाई जाएंगी। 10 तारीख के बाद स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद सभी कक्षाएं 20 जनवरी के बाद से 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ शुरू की जाएंगी। एक दिन गैप कर भी कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश शनिवार को जारी कर दिए हैं। निर्देश में यह लिखा है कि कक्षा में आने या न आने का निर्णय विद्यार्थियों का रहेगा। उन्हें कॉलेज आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। सत्र 2020-21 में परीक्षा, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन योजनाओं अदि के अंतर्गत विद्याथ्र्ाियों की उपस्थिति की अनिवार्यता को खत्म किया जाता है। 20 जनवरी को सभी जिलों के आपदा प्रबंधन की बैठक होगी। उसके बाद कॉलेज को आगे नियमित और क्लास की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा। यह कॉलेज शासन और यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही खोले जाएंगे। कुलसचिव, प्राचार्य, शिक्षक कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में निरीक्षण कार्य करेंगे। इस दौरान सैनिटाइजेशन, हाईजीन, अध्ययन कक्षों में बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में निरीक्षण करेंगे।

अभिभावकों की सहमति भी जरूरी है

विभाग ने निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों के घोषणा पत्र एवं अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर उपस्थिति स्वीकार्य होगी। अभिभावक द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित होंगी।

You may have missed