January 12, 2025

समाधान एक दिन योजना,जिले के 35 हजार से ज्यादा आवेदकों को मिले जरुरत के दस्तावेज

online-exam

रतलाम,28 मई (इ खबरटुडे)।शासन द्वारा जिले में संचालित की जा रही समाधान एक दिन योजना आमजन को तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराने में अत्यन्त कारगर सिद्ध हो रही है। अब तक जिले के 35 हजार 486 आवेदकों को उनकी जरुरत के दस्तावेज इस योजना द्वारा तत्काल मुहैया करवाए जा चुके हैं। आवेदक लोक सेवा केन्द्रों पर जाकर आवेदन करते हैं, उसको उसी दिन मांगी गई सेवा उपलब्ध करा दी जाती है।

रतलाम जिले में जिला मुख्यालय के अलावा तहसील स्तरों पर स्थापित लोक सेवा केन्द्रों द्वारा समाधान एक दिन योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं। इस योजना में अब 34 सेवाएं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा तत्काल उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में फरवरी 2018 में योजना का आरम्भ किया गया था। शुरूआत में 5 सेवाएं दी जा रही थी, परन्तु मार्च 2018 से पूरे जिले में 34 सेवाएं देना आरम्भ कर दी गई है। अब जरुरतमंदों को आय प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, खसरा-खतौनी नकल इत्यादि के लिए कई दिनों तक नहीं भटकना पड़ता है। उनको आवेदन के दिवस पर ही सेवा मिल रही है। इससे आवेदक प्रसन्न हैं। शासन तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

हरिवंश शर्मा भी हुए लाभान्वित
समाधान एक दिन योजना का लाभ थावरिया बाजार रतलाम निवासी हरिवंश शर्मा को भी मिला है। उनको सागोद रोड स्थित ग्राम खेतलपुर में जमीन संबंधी खसरा-खतौरी नकल तथा नक्शा की आवश्यकता थी। श्री शर्मा ने रतलाम लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन दिया। लोक सेवा केन्द्र द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए श्री शर्मा को खसरा-खतौनी नकल तथा नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि समाधान एक दिन योजना के तहत जिले में 20 हजार 421 आवेदकों को चालू खसरा तथा बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियां प्रदाय की जा चुकी हैं। इसके अलावा 3 हजार 957 आवेदकों को आय प्रमाण पत्र, 2656 आवेदकों को स्थानीय प्रमाण पत्र, 7748 आवेदकों को चालू नक्शा की प्रतिलिपियां, 685 आवेदकों को चालू खसरा प्रतिलिपियां, 8 आवेदकों को विधवा पेंशन योजना स्वीकृति, 7 आवेदकों को वृद्धावस्था पेंशन योजना स्वीकृति की सेवाएं उपब्ध कराई जा चुकी है।

You may have missed