समन्वय से होता है आपदा का बेहतर प्रबंधन
उज्जैन 30 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.एम.शर्मा ने आज विक्रम विश्वविद्यालय में आपदा प्रबंधन क्षमता वृद्धि के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। होमगार्ड्स द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में स्काउट एण्ड गाइड्स प्रतिभागी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आपदा कभी भी बताकर नहीं आती। समूह की शक्ति और परस्पर समन्वय से आपदा का बेहतर प्रबंधन होता है। प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ मानवजनति आपदाएं भी हमारे लिये चुनौती है। कलेक्टर ने होमगार्ड्स के संभागीय कार्यालय को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभागों, एनजीओ और उज्जैन के सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन करें।
डिवीजन कमांडेट के. एस. परिहार ने कार्यशाला में बताया कि 15 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के 10 जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यशाला का संचालन डिस्ट्रीक्ट कमांडेट सुमित जैन ने किया। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रो. डी.एम. कुमावत, स्काउड गाईड की श्रीमती अनुभूति सिंह मौजूद थीं