January 23, 2025

सभी एच.आई.वी.पाजीटिव मरीजों को बी.पी.एल. कार्ड दिया जायेगा

aids
 रतलाम 04 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि शासन की विशेष योजनान्तर्गत जो मरीज एच.आई.वी. के पाजीटिव पाये गये हैं उन सभी को पटवारी द्वारा कार्यवाही कर सीधे बी.पी.एल.प्रमाण पत्र दिये जाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके लिये अन्य किसी भी प्रकार की जॉच की आवश्यकता नहीं होगी।

मैरेज गार्डन, होटलों आदि के बाहर शासकीय भूमि पर पार्किग अवैध मानी जायेगी    
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि मैरेज गार्डन, होटल आदि को अपनी पार्किग व्यवस्था अपने स्तर पर करनी होगी। यदि शासकीय भूमि पर वाहनों की पार्किग कराई जाती हैं तो संबंधित संचालक के विरूध्द एफ.आई.आर.की कार्यवाही की जायेगी।
गुणवत्ताहीन चावल स्टोर करने वाले गोदाम संचालकों की होगी एफ.आई.आर.
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया हैं कि जिन गोदाम संचालकों के गोदाम में खराब चावल पाया जाये उनके विरूध्द एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि विगत दिनों उनके द्वारा छात्रावासों में किये गये भ्रमण के दौरान अधिकांश छात्रावासों में अच्छी गुणवत्ता का चावल नहीं पाया जाना चिंता जनक है।
 इस पर एसडीएम सैलाना के द्वारा गोदाम में जाकर जॉच की गई तो पाया गया कि वेयर हाउस में रखा कुछ चावल गुणवत्ता पूर्ण नहीं था। इस पर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि गोदाम संचालक को चावल की क्वालिटी चेक करके ही चावल प्राप्त करना था उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।

You may have missed