January 24, 2025

संभाग केसरी बने प्रियांश का विधायक काश्यप द्वारा स्वागत

IMG_7719_Kushti

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। उज्जैन में नगर निगम द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में संभाग केसरी बने रतलाम शहर के प्रतिभागी प्रियांश शर्मा पहलवान का बुधवार सुबह शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया।श्री काश्यप ने प्रियांश के उज्जवल भविष्य की कामना की और रतलाम में कुश्ती सहित अन्य खेलों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की बात कही। प्रियांश के साथ श्री काश्यप के निवास पर पहुॅचे आदर्श हिन्द व्यायामशाला के सदस्यों ने रतलाम शहर में अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने वाले श्री काश्यप का अभिनन्दन किया।

स्व. कल्याणगुरू के शिष्य व आदर्श हिन्द व्यायामशाला के पहलवान प्रियांश शर्मा द्वारा चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन व क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन विगत वर्षों में किया गया।

श्री काश्यप को पुष्पहार पहनाकर विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय की बधाई दी। इसी तरह श्री यादव अहीर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने भी श्री काश्यप के निवास पर पहुॅचकर उन्हें संभाग में भाजपा प्रत्याशी के रूप में सबसे बड़ी जीत मिलने पर हर्ष जताया।

इसी तरह वार्ड क्र. 19 के रहवासियों ने भी श्री काश्यप का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। वार्ड 19 के प्रतिनिधि मण्डल में क्षेत्रीय पार्षद व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल सहित मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, मुकेश प्रजापत, जय यादव, आकाश यादव, विष्णु प्रजापत, नारायण यादव, आनंद कुमावत, कपिल खरे आदि ने श्री काश्यप का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

You may have missed