January 11, 2025

संघ मुख्यालय से चल रहा है जम्मू-कश्मीर का शासन: उमर अब्दुल्ला

umar abdula
श्रीनगर 17जून(इ खबरटुडे)।नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर की सरकार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय से चलाई जा रही है और कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस दक्षिण पंथी संगठन से रोजाना निर्देश मिलते हैं।

अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र में 22 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले रैलियों को संबोधित करते हुए उमर ने कहा कि वर्तमान में राज्य का रिमोट कंट्रोल नागपुर में है और महबूबा को आरएसएस मुख्यालय से रोजाना निर्देश मिलते हैं। अनंतनाग सीट से महबूबा पीडीपी की उम्मीदवार हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस उपचुनाव को ‘‘कश्मीर के सिद्धांतों’’ और ‘‘नागपुर के सिद्धांतों’’ के बीच की लड़ाई बतायी। उमर ने कहा कि पीडीपी द्वारा कश्मीर के लोगों को धोखा दिए जाने में महबूबा सबसे आगे रहीं और उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में अपनी नारेबाजी याद करनी चाहिए

You may have missed