November 18, 2024

श्री पंड्या ने बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न मामले उठाए

रतलाम22 फरवरी(इ खबर टुडे )।स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य जुगल पंड्या ने रेलवे प्लेटफार्म से जुड़े मामलों में जनसुविधा के लिए कार्यों में शीघ्रता लाने की बात रेल अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसमें प्रमुखता से रतलाम रेलवे प्लेटफार्म पर बंद सीसीटीवी कैमरे प्रारंभ करने, वाईफाई सुविधा को शीघ्र प्रारंभ करने एवं प्लेटफार्म पर मोबाइल स्टाल प्रारंभ करने, माल गोदाम पर चुहों की समस्या दूर करने, नगर के मध्य टिकिट खिड़की स्थापित करने, प्लेटफार्म पर स्टाल संख्या बढ़ाने, रेलवे स्टेशन तक पहुंचने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण करने, आर.ओ.वाटर की संख्या प्लेटफार्र्म पर बढ़ाने के लिए तथा सामाजिक संगठनों द्वारा प्याऊ भीतर लगाने के लिए यह सुविधाएं ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्रारंभ की जाए।एक अतिरिक्त हेल्प लाईन नं. रतलाम रेलवे प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा के लिए उपलब्ध किया जाए। तकनीकि कारणों से रेलवे की जानकारी ठीक से नहीं मिलती है। रेलवे की डाक देरी से मिलने के मामले में श्री पंड्या ने गंभीरता से उठाया। खाद्य सामग्री की प्रतिदिन प्लेटफार्म पर जांच की जाए, सफाई व्यवस्था को प्लेटफार्म पर दुरस्त किए जाने के लिए बैठक में रेल अधिकारियों से श्री पंड्या चर्चारत रहे।

You may have missed