January 24, 2025

श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल 07 जुलाई को सैलाना एवं बाजना भ्रमण पर

logo NEW1

रतलाम 06 जुलाई (इ खबरटुडे)।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल 07 जुलाई को सैलाना एवं बाजना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। उन्होने बताया हैं कि कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल 07 जुलाई को प्रातः 8 बजे रतलाम से प्रस्थान कर प्रातः 10ः30 बजे जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत केलकच्छ में पहुॅचगी।

वे ग्राम केलकच्छ आदिवासी विकास विभाग के होस्टल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, शाला त्यागी बच्चों का केन्द्र, कल्स्टर पंचायत भवन, कपिलधारा कूप, ग्रेवल रोड़, सीसी रोड़, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यो के साथ ग्राम पंचायत में अन्य प्रचलित विभागीय कार्यो का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा करेगी।

 

श्रीमती सुन्द्रियाल दोपहर 12ः30 बजे ग्राम केलकच्छ से राजापुरामाताजी के लिये प्रस्थान कर मनरेगा तालाब, कुए, स्व.भा.मिशन का शेड एवं शौचालय, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य विभागीय प्रचलित कार्यो का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा करेगी एवं दोपहर 3 बजे जनपद पंचायत बाजना पहुॅचकर बैठक लेगी। बैठक में जिला अधिकारियों सहित जनपद क्षेत्र के संबंधित अनुभाग अधिकारी/सहायक यंत्री/उपयंत्री/सहायक विकास विस्तार अधिकारी/पंचायत निरीक्षक आदि उपस्थित रहेगे। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना द्वारा जनपद क्षेत्र में प्रचलित समस्त कार्यो का पावरपांईट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की जायेगी। कलेक्टर सायं 5 बजे जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से चर्चा कर सायं 6 बजे बाजना से रतलाम के लिये प्रस्थान करेगी।
क्रमांक

You may have missed