January 23, 2025

शेष रहे हितग्राहियों को 9 से 11 सितम्बर तक साधिकार लाभ पत्र मिलेगें

ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये गये साधिकार अभियान के लाभ पत्र वितरित होगे -कलेक्टर

 रतलाम 3सितम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे जुलाई – अगस्त माह में चलाये गये साधिकार अभियान के शेष रहे हितग्राहियों को 9, 10 एवं 11 सितम्बर 2015 को साधिकार लाभ पत्र का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा हैं कि साधिकार लाभ पत्र वितरित कर ग्राम पंचायत सचिव एवं नोडल अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से वितरण संबंधी प्रमाण पत्र 12 सितम्बर 2015 तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।


साधिकार अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में 31 जुलाई, 1 अगस्त, 3 अगस्त एवं 4 अगस्त 2015 को विशेष ग्रामसभाएॅ आयोजित कर अब तक हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित रहे हितग्राहियों के आवेदन पत्र साधिकार दल द्वारा प्राप्त किये गये थे। साधिकार अभियान के द्वितीय चरण में 8 अगस्त, 10 अगस्त, 12 अगस्त एवं 14 अगस्त 2015 को प्रथम चरण में प्राप्त किये गये आवेदन पत्रों के परीक्षण एवं निराकरण उपरांत पात्र पाये गये हितग्राहियों को साधिकार लाभ पत्र का वितरण विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किया गया था।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने द्वितीय चरण की विशेष ग्रामसभाओं में साधिकार लाभ पत्रों से वंचित रहे हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित कराने हेतु तिथियों को निर्धारित कर वितरण कराने के निर्देश दिये है। शेष रहे हितग्राहियों को प्रथम चरण की ग्रामसभाओं के दिनों के अनुसार ही क्रमंश: 9, 10 एवं 11 सितम्बर को साधिकार लाभ पत्र वितरित करने है।

कलेक्टर ने निर्देशित किया हैं कि हर हाल में शेष रहे हितग्राहियों को निर्धारित दिनांकों में साधिकार लाभ पत्र वितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा हैं कि शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किये जाने के पश्चात सचिव एवं नोडल अधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षर से समस्त पात्र हितग्राहियों को निर्धारित लाभ, कार्ड, स्वीकृति आदि वितरित कर दिये जाने एवं कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ कार्ड, स्वीकृति प्राप्त करने से वंचित नहीं रहने संबंधी प्रमाण पत्र 12 सितम्बर 2015 तक प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित दिनांक तक साधिकार अभियान अंतर्गत लाभ प्रदान नहीं करने एवं हितग्राहियों के द्वारा तत्संबंध में शिकायत आने पर सचिवों एंव नोडल अधिकारियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

You may have missed