December 27, 2024

शेर की सवारी कर रहे हैं मोदी

sharadyadav

जदयू नेता शरद यादव ने प्रेस वार्ता में कहा

रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। वरिष्ठ समाजवादी नेता,जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी जो वादे करके सत्ता में आए है,उन्हे भूलकर दूसरे कामों में लगे हुए है। देश का मतदाता बैचेन है और उसकी बैचेनी के मद्देनजर सरकार चलाना शेर की सवारी करने जैसा है।
स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान शरद यादव ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि पिछले 67 सालों से देश की जनता के मुख्य मसले अधूरे पडे हैं और मतदाताओं में भारी बैचेनी है। इसी बैचेनी के कारण मतदाता जल्दी जल्दी बदलाव कर रहा है। आज के युग में सरकार चलाना शेर की सवारी करने जैसा है। यदि मतदाताओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो मतदाता फौरन सबक सिखा देता है।
श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे,वे उन्हे भूल गए है। किसानों को फसल की लागत का डेढ गुना मूल्य देने की बात कही थी,लेकिन मात्र तीन फीसदी वृध्दि की गई। इसी तरह युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था,लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। झारखण्ड और जम्मू काश्मीर के चुनाव नतीजों पर सीधी टिप्पणी से बचते हुए श्री यादव ने झारखण्ड को भी अपनी बात से जोड दिया। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान झारखण्ड में भाजपा को 40 प्रतिशत मत मिले थे,जबकि अभी विधानसभा चुनाव में मात्र 30 प्रतिशत के करीब मत मिले है। इस तरह मतों में दस प्रतिशत की कमी आई है। यह कमी मतदाताओं की नाराजगी का द्योतक है।
श्री यादव ने विदेशी पूंजी निवेश पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरी तरह विदेशी पूंजी के भरोसे देश नहीं चल सकता। देश में कई उद्योगपति है,जिनमें क्षमताएं हैं। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने अब तक जो भी काम किए है वे सिर्फ देश में विदेशी पूंजी लाने के रास्ते साफ करने के लिए किए गए है। बीमा क्षेत्र में विदेशी पंूजी निवेश के लिए अध्यादेश लाने की निन्दा करते हुए श्री यादव ने कहा कि संसद सत्र समाप्त होने के बाद अध्यादेश लाकर विदेशी पूंजी लाने की व्यवस्था की जा रही है। यह अच्छी बात नहीं है। अध्यादेश तो विशेष परिस्थिति होने पर ही लाए जाने चाहिए।
मोदी जी के स्वच्छता अभियान और सुशासन दिवस के बारे में पूछे जाने पर श्री यादव ने प्रतिप्रश्न किया कि क्या ये मुद्दे मोदी जी के चुनावी घोषणापत्र में थे। देश के गरीबी,बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों को छोडकर अन्य बातें की जा रही है। यह उचित नहीं है।
धर्मान्तरण के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्नों को भी श्री यादव ने टाल दिया। यह पूछे जाने पर धर्मान्तरण पर रोक के कानून पर उनकी क्या राय है? श्री यादव ने कहा कि जब तक हिन्दू धर्म में जाति व्यवस्था है,इस समस्या का हल नहीं हो सकता। जाति प्रथा के कारण ही लोग हिन्दू धर्म छोड कर गए हैं। अब उन्हे वापस लाएंगे तो किस जाति में रखेंगे? उन्होने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के लोग कथित घर वापसी के कार्यक्रम कर रहे है। यह घर वापसी धर्मान्तरण है या नहीं?
समाजवादियों के महागठजोड पर श्री यादव ने कहा कि फिलहाल बातचीत के दौर जारी है। इस गठजोड के लिए जनता दल परिवार के अलावा और भी दलों की जरुरत है। उन्होने कहा कि दिल्ली में हुए महाधरने में ममता जी भी पंहुची थी,लेकिन भीड के कारण उन्हे जगह ही नहीं मिल पाई। श्री यादव ने स्पष्ट उत्तर देेने से बचते हुए कहा कि जल्दी ही ठोस स्वरुप सामने आ जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds