November 18, 2024

शिमला नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, मतगणना जारी

चंडीगढ़17 जून (इ खबरटुडे)। शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों में मतगणना का दौर जारी है। अभी तक शहर के 14 वार्डों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिनमें भाजपा समर्थित 7 प्रत्याशी और कांग्रेस समर्थित 4 प्रत्याशी जीते हैं। दो निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपनी जीत दर्ज करवाई है। जबकि एक सीट पर माकपा काबिज हुई है।

शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर भाजपा और कांग्रेस के लोगों की भारी भीड़ जमा है और दोनों की अपने प्रत्याशियों के जीत का जश्न ढोल और नगाड़ों की थाप पर मना रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को 58 फीसदी मतदान हुआ था। यहां 91 हजार मतदाता 34 वार्डों के 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वार्ड-एक से 18 व वार्ड-27 से 34 तक मतदान की गणना उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी, हेमिस नेगी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में हो रही है। जबकि वार्ड-19 से 26 की मतगणना उप मंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण, ज्ञान सागर नेगी की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट रूम में हो रही है।

कौन कहां से जीता…
वार्ड नं-1 भराड़ी से कांग्रेस समर्थित तनुजा चौधरी
वार्ड नं-2 रूल्दुभट्टा से बीजेपी समर्थित संजीव ठाकुर
वार्ड नं-3 कैथू से बीजेपी समर्थित सुनील धर
वार्ड नं-19 इंजन घर से बीजेपी समर्थित सत्या कौंडल
वार्ड नं- 20 अप्पर ढली से बीजेपी समर्थित कमलेश मेहता
वार्ड नं-21 लोअर ढली से बीजेपी समर्थित शैलेंद्र चौहान
वार्ड नं- 22 शांति विहार से निर्दलीय शारदा चौहान
वार्ड नं-23 से भट्टा कुफर से कांग्रेस समर्थित रीटा ठाकुर
वार्ड नं-24 सांगटी से कांग्रेस समर्थित मीरा शर्मा
वार्ड नं-25 मलयाणा से कांग्रेस समर्थित कुलदीप ठाकुर

You may have missed