November 15, 2024

शहीद चम्पालाल मालवी के परिवार को कलेक्टर एवं डीआईजी द्वारा सम्मानित किया गया

शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये

रतलाम 21 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।पुलिस परेड ग्राउण्ड में आज प्रतिवर्ष अनुसार पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर को शहीदो की स्मृति में मनाया जाने वाला कार्यक्रम शहीद दिवस पर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, डीआईजी एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने ग्राम घटला के शहीद चम्पालाल मालवीय के परिजनों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ने समस्त शहीदों के नाम पढ़कर सभी को श्रद्धांजली दी गई। समारोह में उपस्थित सभी ने पुष्प चक्र एवं पुष्प मालाएंे शहीदों के सम्मान में अर्पित की। जवानों के द्वारा शहीदों के सम्मान में सलामी भी दी गई। समारोह में पुलिस विभाग, पैरा मिलेट्री फोर्स के अधिकारीगण, स्कूली विद्यार्थियों के साथ ही महापौर डाॅ. सुनिता यार्दे, मध्यप्रदेश वित्त विकास विभाग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक चोटाला, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, यास्मीन शैरानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता हेतु लिये नमूने लिये
उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन जिला रतलाम ने बताया कि माह अक्टूबर में त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अभिहित अधिकारी डाॅ. श्रीमती वंदना खरे के निर्देशानुसार कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानांे का निरीक्षण किया गया जिसमें खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जाॅच हेतु छः नमूने लिये गये जिसे राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को जाॅच हेतु भेजे गये है। उन्होने बताया कि जाॅच रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी।

You may have missed