January 23, 2025

शहीद इम्तियाज के परिवार ने एफबी पर लिखा- आतंकियों आओ और हमें भी मार डालो

images

पुलवामा,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकियों के हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी इम्तियाज अहमद मीर के परिवार के एक सदस्य ने सोमवार को फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिखा। आतंकियों को संबोधित इस पोस्ट में इम्तियाज के रिश्तेदार ने लिखा, ‘‘तुम लोगों ने ऐसे व्यक्ति को मार डाला, जो कश्मीर से प्यार करता था। आओ और हमें भी मार डालो।’’

तुमने उसे मारा, जो विचारों से संत था
इम्तियाज के फेसबुक पेज पर लिखे गए पोस्ट का शीर्षक ‘उपनिरीक्षक मीर इम्तियाज के हत्यारों को खुला खत’ रखा गया है। इसमें लिखा है, ‘‘तुमने एक बूढ़ी मां के प्यारे और एक बूढ़े बाप के आज्ञाकारी बेटे की हत्या कर दी। तुमने ऐसे भाई को मार डाला, जो अपने भाई और बहन का एकमात्र सहारा था। तुमने उस लड़की के हर सपने को मार दिया, जो शादी करना चाहती थी।’’

पोस्ट में लिखा है, ‘‘तुमने उस व्यक्ति की हत्या की, जो विचारों से संत था। जो सूफीवाद को खूब पढ़ता था। जो काल मार्क्स और हर अलग विचारधारा को पढ़ता था। सबसे अहम बात तुमने ऐसे व्यक्ति को मार डाला, जो कश्मीर और उसके लोगों को बेहद प्यार करता था। उसकी एकमात्र इच्छा खुशहाल कश्मीर देखना था।’’

इस पोस्ट में लिखा है, ‘‘तुमने उसे मार दिया, लेकिन हमें क्यों नहीं मारा। तुम लोगों ने उसके मां-बाप, बहन, भाई और उस महिला को क्यों नहीं मारा, जिसके साथ वह अपनी बाकी जिंदगी बिताना चाहता था। आओ और हमें भी मार डालो।’’

You may have missed