mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

शहर विधायक श्री काश्यप ने कराया पूर्व छात्र सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन

सम्मेलन को लेकर पूर्व छात्रों में उत्साह,अब तक हुए कई पंजीकरण

रतलाम,11 नवंबर(इ खबरटुडे)। कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 14 नवंबर को आयोजित होने जा रहे पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे शहर विधायक एवं म.प्र.योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य काश्यप ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। सम्मेलन को लेकर पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है और अब तक सैकडों पूर्व छात्र रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।
पूर्व छात्र सम्मेलन के समन्वयक सतीश त्रिपाठी ने बताया कि 14 नवंबर सोमवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों ने आज महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे शहर विधायक एवं म.प्र. योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य काश्यप को पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। श्री काश्यप ने सम्मेलन के लिए स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर कालेज की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सुरेका,भाजपा नेता निर्मल कटारिया आदि ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। श्री काश्यप का रजिस्ट्रेशन करने हेतु पूर्व छात्र संगठन के संयोजक तुषार कोठारी, समन्वयक सतीश त्रिपाठी,पत्रकार हेमन्त भट्ट,कमल सिंह यादव,प्रदीप जैन आदि उपस्थित थे।
पूर्व छात्र सम्मेलन के लिए अब तक म.प्र. वित्त आयोग के अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी,पूर्व आरडीए अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी,कांग्रेस नेता राकेश झालानी,जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक डॉ.राजेन्द्र सक्सेना समेत कई गणमान्य पूर्व छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

Related Articles

Back to top button