January 23, 2025

शहर के जलसंकट से निपटने के लिए कलेक्टर ने निगमायुक्त को दिए निर्देश,जल परिवहन की बजाय धोलावाड से ही करें जलप्रदाय

jalsankat

रतलाम,1 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर में व्याप्त जलसंकट को दूर करने के लिए अब स्वयं कलेक्टर रुचिका चौहान सक्रिय हो गई है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सोमवार को निगमायुक्त एसके सिंह को बुलाकर जलसंकट से निपटने के लिए कई निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जलसंकट से निपटने के लिए जल परिवहन की बजाय धोलावड जलाशय से जलापूर्ति करने पर ध्यान दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि शहर में व्याप्त जलसंकट को लेकर इ खबरटुडे समेत अन्य मीडीया माध्यमों द्वारा भी खबरें प्रकाशित की गई थी। इसके बाद आज निगम आयुक्त एसके सिंह ने धोलावाड जाकर जलप्रदाय व्यवस्था का जायजा लिया और कलेक्टर श्रीमती चौहान से मुलाकात की।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इ खबरटुडे से चर्चा में बताया कि उन्होने धोलावाड जलाशय से किए जा रहे जलप्रदाय की व्यवस्था को अब चाक चौबन्द कर दिया गया है। उन्होने निगम को निर्देश दिए है कि जलप्रदाय के उपयोग में आने वाली मोटरों व अन्य मशीनों में किसी तरह की खराबी आने पर तुरंत ठीक करवाया जाए। श्रीमती चौहान के मुताबिक धोलावाड जलाशय पर अब तीन टर्बाइन उपलब्ध है और तीनों ठीक चल रहे हैं। इसलिए जल्दी ही शहर की सारी टंकियां पूरी तरह भराने लगेगी और जलप्रदाय व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर आ जाएगी।
शहर की पानी की टंकियों की जलभराव क्षमता को भी परखने के निर्देश दिए गए है। टंकियों में पानी का स्तर एक एक मीटर बढाकर उनकी क्षमता को चैक किया जा रहा है,ताकि किसी प्रकार की गडबडी ना हो सके। क्षमता का परीक्षन हो जाने के बाद इन टंकियों को पूरा भरने को कहा गया है,ताकि धोलावाड की सप्लाय लाइन में किसी प्रकार की गडबडी आने की दशा में भी जलापूर्ति बाधित ना हो सके।

जल परिवहन नहीं जलप्रदाय पर जोर

श्रीमती चौहान ने बताया कि गर्मी के दिनों में निगम प्रशासन द्वारा टैंकरों से जलप्रदाय करने की व्यवस्था बनाई जाती थी,लेकिन अब उन्हे कहा गया है कि टैंकरों से जलप्रदाय पर ध्यान देने की बजाय धोलावाड से होने वाली पारंपरिक व्यवस्था को ही मजबूत किया जाए। उल्लेखनीय है कि निगम प्रशासन द्वारा टैंकरों से किए जाने वाले जलप्रदाय की आड में भारी भ्रष्टाचार किए जाने के मामले सामने आते रहे है। इसी को देखते हुए कलेक्टर ने अब इस व्यवस्था की बजाय धोलावाड से ही जलप्रदाय करने के निर्देश दिए है।

पानी चोरी पर करें कडी कार्यवाही

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि धोलावाड की सप्लाय लाइन से की जाने वाली पानी की चोरी रोकने के लिए नगर निगम को उडनदस्ते बनाने के निर्देश दिए गए है। उन्हे बताया गया है कि धोलावाड से मोरवनी और रतलाम तक आने वाली सप्लाय लाइन का दिन और रात के समय आकस्मिक निरीक्षन किया जाए,जिससे कि पाइप लाइन फोड कर चोरी करने वाले लोगों को पकडा जा सके। पानी की चोरी करने वाले लोगों के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर ने आयुक्त को दिए है।

You may have missed