January 23, 2025

शशि थरूर बोले- पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह, भाजपा ने कहा माफी मांगे शिवभक्त राहुल

shashi tharoor

नई दिल्ली,28 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिस पर सियासी बवाल मच गया है। बंगलूरू के लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे थरूर ने अपनी किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ पर बात करते हुए आरएसएस सूत्रों के हवाले से मोदी को ‘शिवलिंग पर बैठा बिच्छू’ बताया। भाजपा ने थरूर की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।

थरूर ने फेस्टिवल में अपनी किताब पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी का मौजूदा व्यक्तित्व उनके समकक्षों के लिए निराशा का विषय बन चुका है। मोदित्व, ‘मोदी+हिंदुत्व’ के कारण वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ऊपर हो चुके हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की हताशा का परिणाम है कि वह प्राथमिक स्तर की मर्यादा भूल गई है। चुनाव नजदीक आते ही पीएम पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जनता सब देख रही है। वे पीएम पर जितने हमले करेंगे, पीएम उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी सभी सीमाएं लांघ दी हैं। पीएम पर उनकी टिप्पणी अस्वीकार्य है।

You may have missed