शराब से होने वाली कमाई को बरकरार रखने के लिए राजस्थान सरकार ने निकाला अनूठा रास्ता
आबकारी विभाग की कमाई में कोई कमी नहीं चाहती राजस्थान सरकार
जयपुर 01 अप्रैल (इ खबरटुडे)।शराब से होने वाली कमाई को बरकरार रखने के लिए राजस्थान सरकार ने अनूठा रास्ता निकाल लिया है। इसके तहत स्टेट हाइवे के उन क्षेत्रों को डिनोटिफाइ कर अरबन रोड (शहरी मार्ग) घोषित कर दिया गया है, जहां शराब की दुकानें है। इस तरह राज्य सरकार अब तक 21 हाइवे को शहरी मार्ग घोषित कर चुकी है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि स्टेट या नेशनल हाइवे से 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकान नहीं खोली जाएंगी और जो दुकानें हैं उन्हें बंद करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था, इसलिए यह नया रास्ता निकाला गया।
राज्य सरकार की इस पहल के बाद राज्य में हाइवे किनारे स्थित करीब सौ दुकानें प्रभावित नहीं होगी। आबकारी आयुक्त ओ.पी.यादव ने भी स्वीकारा है कि वे विभाग का राजस्व कम नहीं होने देंगे। शराब से सबसे ज्यादा कमाई : बाड़मेर से निकलने वाले क्रूड ऑयल से राजस्व अपेक्षा से कम मिलने, खनन से आय कम होने के बाद सरकार के पास शराब ही एक मात्र स्त्रोत है जिससे उसे खासा राजस्व मिलता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से इसका भी नुकसान हो रहा था, इसलिए राज्य सरकार ने यह रास्ता निकाला है। ऐसा नहीं है कि ऐसा सिर्फ राजस्थान सरकार कर रही है। देश में कई और राज्यों ने भी इसी तरह हाइवे के किनारे शराब की दुकानों को बचा लिया है। बता दें कि कई राज्य सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाई है।