January 23, 2025

व्हाट्स अप ग्रुप में अपलोड लीकेज का तत्काल निराकरण करवाया,10 पाईप लाईन लीकेज का मरम्मत कार्य पूर्ण

whastaap logo

रतलाम,30 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने के संबंध में रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा ली गई बैठक में दिये निर्देशों के तहत पाईप लाईन व वॉल्व लीकेज दुरस्त करने का कार्य जलप्रदाय विभाग द्वारा किया जा रहा है।

बैठक में दिये निर्देशानुसार कर्मचारियों द्वारा ‘‘रतलाम जलशक्ति अभियान’’ व्हाट्स एप ग्रुप में लीकेज की समस्या को अपलोड किया जा रहा है तथा अपलोड़ की गई लीकेज संबंधी समस्या का तत्काल निराकरण करवाया जा रहा है जिसके तहत 30 अक्टूबर शुक्रवार को व्हाट्स एप ग्रुप में दर्ज छत्रीपुल रोड क्षेत्र में मंयक इलेक्ट्रॉनिक, पंजाबी धर्मशाला, एम.आर. होटल के सामने, पटेल पेट्रोल पम्प डॉ0 पाटनी के सामने, गीता मंदिर रोड पोहावाला व यामाहा शो रूम के सामने, मिशन कम्पाउण्ड, आरोग्य हनुमान मंदिर के सामने व आनन्द कालोनी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सामने पाईप लाईन लीकेज को दुरस्त करवाया गया।

वॉल्व व लीकेज दुरस्त करने की कार्यवाही जलप्रदाय विभाग प्रभारी सत्यप्रकाश आचार्य, उपयंत्री सुहास पंडित, भैयालाल चौधरी के अलावा मोहन आदि के निर्देशन में की गई। शिकायत हेतु नम्बर 9644000450,9644000453

You may have missed