January 23, 2025

व्यासखेड़ी पहुंची नर्मदा

kshipra

रविवार को शिप्रा जल आवर्धन के बेक वाटर तक पहुंचने की उम्मीद

उज्जैन 16 फरवरी (इ खबरटुडे) । नर्मदा और शिप्रा का मिलन हो चुका है। नर्मदा सूखी शिप्रा के प्रवाह मार्ग की पथगामिनी बनी हुई है। निरंतर आगे बढ़ रही नर्मदा शनिवार को देवास जिले के व्यासखेड़ी तक पहुंच गई है। इस बीच मेलाकलमा गांव में नर्मदा का ग्रामीणों ने अभिषेक-पूजन कर आगमन का उत्सव मनाया। व्यासखेड़ी पहुंचने पर भी इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने रात में ही नर्मदा के पहुंचने का धर्मोत्सव मनाया है।
नर्मदा के तीन जिलों की चार तहसील और करीब 100 गांव पार कर उज्जैन के रामघाट तक पहुंचने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। रामघाट पर नर्मदा के आगमन उत्सव पर वृहद आयोजन होने वाला है। नर्मदा शनिवार को मेलाकलमा गांव होते हुए गांगर्दी और व्यासखेड़ी पहुंची। रविवार को इसके ग्राम टिकड़िया होते हुए भुण्डवास स्टापडेम से आगे बढ़ने की पूरी उम्मीद है। माँ नर्मदा के जल के प्रवाह और उसके आगमन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बरकरार है। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में रात में नर्मदा का जल पहुंच रहा है वहां रात में भी ग्रामीण उपस्थित रहते हैं और माँ नर्मदा के जल के क्षेत्र में आगमन होते ही उत्सव के साथ धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार पूजन-अर्चन किया जा रहा है, अभिषेक हो रहा है। सूत्रों के अनुसार रविवार को नर्मदा का पानी देवास जिले की शिप्रा जल आवर्धन योजना के बेक वाटर में पहुंच जायेगा। वर्तमान में शिप्रा जल आवर्धन का डेम 11 मीटर भरा हुआ है। इसकी कुल क्षमता 14 मीटर की है। देवास से इसका पानी 15 कि.मी. दूर तक फैला हुआ है। नर्मदा का पानी डेम में आते ही निश्चित तौर पर डेम का गेट खोलकर लेबल स्थिर रखते हुए पानी छोड़ा जायेगा, जिससे कि आगे की ओर पानी बढ़ सके। इसके बाद देवास जिले के करीब आधा दर्जन गांवों से होता हुआ नर्मदा का जल अगले चरण में उज्जैन जिले में प्रवेश करेगा।

You may have missed