December 24, 2024

व्यापम घोटाले में चार धराए,छ:की तलाश जारी

रात से चालू है गिरफ्तारियों का सिलसिला,एसटीएफ के दल ने की कार्यवाही

रतलाम,18 जून(इ खबरटुडे)। व्यापम घोटाले की आग प्रदेश की राजधानी और बडे शहरों से होती हुई अब रतलाम,मन्दसौर,झाबुआ जैसे शहरों तक आ पंहुची है। व्यापम घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ की टीमों ने बीती रात रतलाम में चार विद्यार्थियों को धर दबोचा,जबकि छ: अन्य की तलाश जारी है। फरार आरोपियों में जावरा के भाजपा नेता की पुत्री व भतीजा भी शामिल है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ ने रतलाम से अब तक अर्पित सिंह पिता नरपतसिंह नि.अल्कापुरी,सिध्दार्थ पिता वेदप्रकाश पाटीदार  नि.धराड,नयन पुत्री प्रभुदयाल मचार नि.ओसवाल नगर रतलाम और अजय कुमार पिता प्रभुलाल गणावा नि.पिपलौदा को गिरफ्तार किया है। ये सभी विद्यार्थी व्यापम घोटाले की वजह से चयनित किए गए थे।
इसके अलावा एसटीएफ की टीमें विवेक पिता श्यामलाल शर्मा नि.जावरा,हर्षद पिता प्रकाश राठौड नि.धानमण्डी रतलाम,जगरत पिता गणपतसिंह बिलौनिया नि.काटजू नगर,झरण पिता रवि दिवेकर नि.रतलाम,निखिल पिता रामचन्द्र किरोही नि.दीनदयाल नगर,अवनि पिता दिलीप शाकल्य और अनादि पिता किशोर शाकल्य नि.जावरा की तलाश में जुटी है। एसटीएफ की टीमें इन आरोपी छात्रों के घरों और अन्य ठिकानों पर उनकी तलाश में लगी है। फरार आरोपियों में से एक अवनि जावरा के भाजपा नेता डॉ.दिलीप शाकल्य की पुत्री है।
उल्लेखनीय है कि एसटीएफ की टीमों ने बीती रात शहर के विभिन्न ईलाकों में रहने वाले आरोपी छात्रों के ठिकानों पर छापे मारे और चार आरोपियों को धर दबोचा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds