January 23, 2025

वो बाइक से आए और एक ही झटके में ले गए चेन

gold_chains
इंदौर 26 जून(इ खबरटुडे)।मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर में रविवार सुबह एक महिला की सोने की चेन को लूटने का मामला सामने आया है। महिला सुबह इंदौर के बजरंग नगर में अपने घर के पास टहल रही थी इतने में दो बाइक सवार आए और मौका देखकर उसके गले की सोने की चेन को झपटकर ले गए। महिला का नाम सपना और उनके पति का नाम मोहित जायसवाल बताया जा रहा है।

हालांकि महिला के साथ हुई इस घटना को पास के स्‍कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया है। इस बात की जानकारी हीरानगर थाने में दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के कारण उन्‍हें काफी मदद मिलेगी और जल्‍द ही वह बदमाशों को अपनी गिरफ्त में कर लेंगे।

 

You may have missed