January 24, 2025

वेन व बाईक दुर्घटना में बाईक सवार दंपती सहित 7 माह की बिटिया की मौत

neemuch_aci

बड़वानी-अंजड़,05 जुलाई(इ खबरटुडे)।जिले के पलसूद थाना क्षेत्र के ग्राम उपला के समीप बुधवार करीब 4 बजे वेन व बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हो गई। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वेन में सवार एक व्यक्ति भी घायल हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार अंजड़ निवासी महेश 35 पिता रमेशचंद्र पाटीदार ने करीब 15 दिन पूर्व हीं निवाली में किराणा दुकान खोली थी। बुधवार को वह निवाली से अंजड़ परिवार से मिलने लौट रहा था। इस दौरान ग्राम पलसूद व राजपुर के बीच ग्राम उपला के समीप उनकी बाईक क्र. एमपी 46 बी 5537 की सामने से आ रही वेन क्र. एमपी 09 बीडी 1750 से टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार वेन की टक्कर से बाईक सवार दंपती व उनकी बेटी उछलकर रोड से एक तरफ झाड़ियों में जा गिरे। इससे महेश सहित उनकी पत्नी मीनाक्षी 30 व करीब 7 माह की बेटी नर्मदा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वेन सवार कोमल गोले निवासी पलसूद घायल हो गया। राजपुर एसडीओपी पीएस बघेल ने बताया कि ग्राम उपला के समीप हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है।

You may have missed