November 17, 2024

विश्व हिन्दू परिषद् हित चिंतक सम्मेलन के अंतर्गत भव्य हिन्दू शौर्य यात्रो का आयोजन

रतलाम,21जनवरी(इ खबरटूडे)। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल जिला रतलाम व जिला जावरा मे गुरू गोविन्द सिह जी की 350वी स्वर्ण जयंति वर्ष के उपलक्छ मे सभी प्रखण्डो केन्द्रो पर होने वाले हितचिन्तक सम्मेलन व हिन्दु शोर्य यात्राओ की तैयारी पुर्ण हो चुकी है । यह कार्यक्रम २२ जनवरी से प्रारंभ होकर १५ फरवरी तक चलेगे यह जानकारी जिला संगठन मंत्री वासुदेव पण्डया ने दी.

सिक्खों के दसवे गुरु गोबिंद सिंह की इस वर्ष 350वी जयंती मनाई जा रही है | योद्धा ,कवि और विचारक गोबिंद सिंह ने 1699 में खालसा पन्थ के स्थापना की थी | उन्होंने मुगल बादशाह के साथ कई युद्ध किये और ज्यादातर में में विजय हासिल की |उनके पिता सिक्ख धर्म के नौवे गुरु तेगबहादुर और माता गुजरी देवी थी |

उन्होंने 1699 को बैसाखी वाले दिन आनन्दपुर साहिब में एक बड़ी सभा का आयोजन कर खालसा पंथ की स्थापना की थी | हित चिंतक सम्मेलन के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल द्वारा जिले में प्रखंड हितचिन्तक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

You may have missed