May 19, 2024

विशेष बल के जवानों को जल्द मिलेगी AC जैकेट

पणजी, 20 अगस्त(इ खबरटुडे)। पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा है कि विशेष बल के जवानों को जल्द ही एसी जैकेट (वातानुकूलित जैकेट) मुहैया करा दी जाएंगी। इन जैकेटों को लेकर परीक्षण चल रहे हैं।

पर्रीकर ने कहा, ‘विशेष बलों के अभियान में कड़ी मेहनत होती है। इस दौरान जवानों के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। इसके चलते वे काफी असहज महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में एसी जैकेट होने पर वे सहज महसूस करेंगे। इनके परीक्षण जारी हैं।’ पर्रीकर शनिवार को यहां एक संस्थान में छात्रों से मुखातिब थे। मई, 2014 में राजग सरकार के सत्ता में आने पर रक्षा मंत्री बनाए गए पर्रीकर ने इस साल मार्च में गोवा की राजनीति में वापसी की और राज्य के मुख्यमंत्री का पद फिर संभाला।

विश्व स्तरीय रक्षा उपकरणों के निर्माण के मामले में भारत की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हल्के लड़ाकू विमान तेजस के निर्माण की परियोजना 5-6 साल पहले ही पूरी हो गई थी लेकिन सरकार इसे वायुसेना में शामिल नहीं कर पा रही थी। इसमें कुछ मामली समस्याएं थीं। मैंने लगातार 18 बैठकें कीं और इसे भारतीय वायुसेना में शामिल कराया। अब बेड़े में तीन तेजस हैं और हर एक-दो महीने में एक नए विमान को शामिल किया जा रहा है। इस स्वदेश निर्मित विमान में ऐसी कई खूबियां हैं जो दुनिया के दूसरे कई विमानों से बेहतर हैं।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds